चंडीगढ़। लुधियाना के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फार्म मशीनरी में स्थापित सोलर ट्री को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है। इसे दुनिया के सबसे बड़े सोलर ट्री के रूप में प्रमाणित किया गया है। इसने पैनल की सतह के मामले में पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
सीनियर प्रिंसिपल वैज्ञानिक अश्विनी कुमार ने बताया कि यह प्रति दिन 160-200 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकता है। काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर), सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमईआरआई) और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फार्म मशीनरी गिल रोड ने 309.83 वर्ग मीटर में सोलर ट्री तैयार किया है।
इससे सालाना करीब 60 हजार यूनिट क्लीन और ग्रीन एनर्जी तैयार की जा सकती है। इसको ऐसे डिजाइन किया गया है जिससे इसके प्रत्येक सोलर फोटोवोल्टिक (पीवी) पैनल को सूरज की अधिक से अधिक रोशनी मिल सके।