जम्मू कश्मीर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद और संस्कृत के विद्वान प्रोफेसर विश्वमूर्ति शास्त्री को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले इस समारोह में कई हस्तियों को पुरस्कार दिया गया।
26 जनवरी की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने आजाद को पद्म भूषण व संस्कृत के उत्थान के लिए प्रोफेसर शास्त्री के कार्य को देखते हुए पद्मश्री देने का एलान किया था। जम्मू-कश्मीर के निवासी प्रोफेसर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान रणबीर कैंपस जम्मू में 2006-2011 के दौरान प्राचार्य रहे।
साल 2011 के बाद वे मनोनीत चांसलर भी रहे। वह संस्कृत पर आठ ग्रंथ लिख चुके हैं। अभी दो प्रकाशन के अधीन हैं। साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित होने वाले प्रोफेसर शास्त्री माता वैष्णो देवी गुरुकुल चरण पादुका कटड़ा के निदेशक भी रहे हैं। वे अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्य भी हैं। इनके प्रवचन नवरात्रि के दौरान वैष्णो देवी दरबार से प्रसारित किए जाते हैं।