गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों को एक अप्रैल से टोल चुकाना पड़ेगा। दिल्ली से डासना तक टोल नहीं देना होगा। लेकिन दिल्ली से मेरठ तक पूरे मार्ग का टोल चुकाना होगा। करीब 30 हजार वाहन चालकों पर टोल का बोझ पड़ेगा।
सराय काले खां से मेरठ में काशी टोल प्लाजा तक टोल वसूली के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बीते साल ही नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। अब दरों में 10 से 15% की बढ़ोतरी की जाएगी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक अप्रैल 2021 से चल रहा मुफ्त का सफर सिर्फ सात दिन और कर सकते हैं। एक अप्रैल से टोल वसूली शुरू हो जाएगी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। एक्सप्रेसवे से रोज गुरजने वाले वाहनों के लिए दूसरा झटका यह है कि पूर्व में तय की गईं टोल की दरों में 10 से 15 फीसदी का इजाफा हो सकता है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने मंत्रालय के पास इसका प्रस्ताव भेजा है। इसे दो-चार दिन में हरी झंडी मिलने की संभावना है।