नई दिल्ली। देशभर के पांच उच्च न्यायालयों में नौ न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई। इनमें से दो जजों के नाम केंद्र सरकार द्वारा पुनर्विचार के लिए लौटाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा उन्हीं के नाम भेजे थे। कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने ट्वीट किया कि नौ में से छह जज वकील हैं, जबकि शेष तीन न्यायिक अधिकारी हैं।
अधिवक्ताओं राहुल भारती और मोक्ष खजूरिया काजमी को जम्मू-कश्मीर के एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किए गए हैं। इनके नाम पिछले साल केंद्र सरकार ने पुनर्विचार के लिए सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम को लौटा दिए थे। कोलेजियम ने पिछले साल ही इन्हीं के नाम फिर से भेज दिए थे।