दार्जिलिंग। किसी मुख्यमंत्री का सड़क किनारे खड़े होकर मोमोज बनाना यह बात सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगे, पर ऐसा ही किया है पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने। उत्तर बंगाल की पांच दिवसीय यात्रा पर आई हुईं सीएम ममता बनर्जी ने मोमोज बनाना सीखा।
दरसल मॉर्निंग वॉक पर जाते समय आज उन्होने सड़क किनारे लगी मोमोज स्टॉल को देखा, वह वहा आई और वहीं खड़े होकर मोमोज बनाना सीखने लगी, बाद में उन्होंने खुद से उसे बनाया। इस दौरान उन्होंने मोमोज बनाने वाली महिलाओं की खुब प्रशंसा भी की और लोगों से बात भी कीं। मोमोज बनाते समय वह मुस्कुरा भी रही थीं।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान उन्होंने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ हुई एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन के चुनाव जल्द होंगे इसके लिए तैयारी तेज कर दें।
Post Views: 204