नई दिल्ली। आज के माहौल में लेनदेन से जुड़े बहोत से काम घर बैठे मोबाइल से ही हो जाते हैं। हालांकि, कई काम अभी भी ऐसे हैं, जिनके लिए बैंक जाना आवश्यक होता है। पर आपको बता दें कि 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहने वाले हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक 14 अप्रैल से 17 अप्रैल तक देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत घोषित किया गया है।
14 अप्रैल दिन गुरुवार- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
15 अप्रैल दिन शुक्रवार- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।
16 अप्रैल दिन शनिवार- गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा बाकी सभी जगह खुले रहेंगे।
17 अप्रैल दिन रविवार- 17 अप्रैल को रविवार है इसी कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।