विदेश। आपने अब तक दुनियाभर की कई झीलों के बारे में सुना होगा, लेकिन हम आज आपको एक ऐसी झील के बारे में बताएंगे, जिसके अंदर पूरा जंगल समाया है। आपको बता दें कि इस अजीबो-गरीब झील का नाम है लेक कैंडी और ये कजाकिस्तान में स्थित है।
लेक कैंडी की खूबसूरती लोगों को हैरानी में डाल देती है। आप जब झील में झांककर देखेंगे, तो इसके अंदर एक पूरा जंगल बसा है और देखने में आपको ऐसा लग सकता है कि पानी में उलटे पेड़ उगे हुए हैं।
जानिए झील की कहानी-
ऐसा कहा जाता है कि वर्ष 1911 में यहां भयानक भूकंप आया था, जिसके बाद इस पूरे इलाके में पानी भर गया और पेड़ों से भरा यहां का एक जंगल भी पानी में डूब गया। जानकारी के मुताबिक ये झील समुद्र तल से लगभग 2,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। लेक कैंडी की एक और खास बात यह है कि इसका पानी बहुत ठंडा है और यह पेड़ों के लिए एक फ्रिज जैसा ही काम करता है। सर्दी के मौसम में आइस डाइविंग के लिए ये झील लोगों की पसंदीदा जगह है।