मूवी। देसी बॉक्स ऑफिस पर लगातार विफल हो रही हिंदी फिल्मों के बीच दक्षिण भारतीय सिनेमा की कामयाबी के बाद अब हॉलीवुड हंगामा शुरू हो गया है। आपको बता दें कि एमसीयू की नई फिल्म ‘Doctor Strange in the Multiverse of Madness’ ने रिलीज के पहले ही दिन भारत में जबर्दस्त ओपनिंग ली है।
2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर अंग्रेजी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस का कलेक्शन, हालांकि एमसीयू की पिछली फिल्म स्पाइडरमैन: नो वे होम से कम रहा रहा, लेकिन अब तक देश में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों की पहले दिन की ओपनिंग के मामले में इसने चौथी पोजीशन पा ली है।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही केजीएफ चैप्टर 2 को पहली बार चुनौती पेश की है। फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस को लेकर बीते कई हफ्तों से जबर्दस्त हाइप बनी हुई है।
शुक्रवार की देर रात मिले शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने रिलीज के पहले दिन पूरे देश में रिलीज हुई सभी भाषाओं के संस्करणों को मिलाकर करीब 37 करोड़ रुपये की टिकटें बेची हैं।
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने रिलीज के पहले दिन पूरे देश में जो कलेक्शन किया है, उसमें अंग्रेजी संस्करण की कुल कमाई करीब 26 करोड़ रुपये रही।
नंबर दो पर फिल्म का हिंदी संस्करण रहा, जिसकी कुल कमाई करीब नौ करोड़ रुपये रही है। दूसरी भाषाओं में फिल्म ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और सारी अन्य भारतीय भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने करीब 2 करोड़ रुपये पहले दिन कमाए हैं।