जम्मू-कश्मीर। आईपीएल में तेज गेंदबाजी से सनसनी मचाने और टीम इंडिया में चयन के बाद जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक पहली बार जम्मू लौटे। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का सफर खत्म होने पर उमरान तीन माह बाद घर पहुंचे, तो उनसे मिलकर सेल्फी लेने वालों का तांता लग गया। जम्मू के गुज्जर नगर स्थित उमरान के घर उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी पूरे परिवार को बधाई देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि उमरान के खेल प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं का जम्मू-कश्मीर सरकार ध्यान रखेगी।
खेल नीति के तहत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी को राजपत्रित पद पर नौकरी का प्रावधान है। उमरान यदि चाहें, तो उन्हें खेल नीति के तहत नौकरी दी जाएगी। उमरान ने उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा को खुद मिठाई खिलाई। एलजी ने आत्मीयता भरे माहौल में परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत कर कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है, जिसे लेकर पूरे प्रदेश को उमरान पर गर्व है। उल्लेखनीय है कि उमरान ने आईपीएल में 13 मैच खेलकर 21 विकेट हासिल किए। 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद इस सीजन में सबसे तेज रही।