उत्तरकाशी। रविवार की शाम को उत्तराखंड में यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊं खड्ड के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां अनियंत्रित होकर एक बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में करिब 26 लोगों की मौत हो गई,
जबकि चार घायल हैं। इनमें से 23 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। बचाव कार्य जारी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे हैं।
उन्होंने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान भी देहरादून पहुंच गए हैं। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
बस में चालक-परिचालक और मध्यप्रदेश के जिला पन्ना के गांव जखला निवासी तीर्थयात्री सवार थे। हादसा यमुनोत्री हाईवे पर डामटा से करीब 5 किमी दूर रिखाऊं खड्ड क्षेत्र में हुआ। बस हरिद्वार से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई थी।