नई दिल्ली। बेसब्री से मानसून के आगमन का इंतजार कर रहे देशवासियों को यह खबर थोड़ा चिंतित कर सकती है। जी हां, आपको बता दें कि केरल में तीन दिन पहले पहुंचने के बाद मानसून ढीला पड़ गया है।
इस बीच देश के कई राज्यों में फिर से लू का प्रकोप देखा जा रहा है। यह सोमवार को भी जारी रहेगा। आमतौर पर मानसून के केरल पहुंचने के बाद 6 से 8 सेंटीमीटर तक बारिश होती है, लेकिन इस बार सर्वाधिक 5 सेंटीमीटर वर्षा अलपूझा जिले के मैनकोम्पू में हुई है।
मौसम विभाग के मुताबिक केरल में मानसून 1 जून को आता है, इस बार यह तीन दिन पहले यानी 29 मई को ही आ गया, लेकिन उसके बाद के सप्ताह में इसमें अपेक्षित वर्षा नहीं हुई। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक मानसून के पहले सप्ताह में राज्य में औसत से 50 फीसदी कम वर्षा हुई है।
मौसम विभाग का कहना है कि तिरुवनंतपुरम में पारा फिर चढ़कर 32 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि मानसून के आरंभिक दिनों में ऐसा बहुत कम होता है। आमतौर पर मानसून आने के बाद केरल के विभिन्न हिस्सों में 6 से 8 सेंटीमीटर तक बारिश होती है।