नई दिल्ली। WhatsApp एक नया फीचर लाने का प्लान कर रहा है, इस नये फीचर के बाद यूजर्स गूगल ड्राइव के चैट बैकअप को एक्सपोर्ट भी कर सकेंगे। नए अपडेट के बाद गूगल ड्राइव पर स्टोर हुए चैट को पेनड्राइव में भी सेव कर सकेंगे।
फिलहाल WhatsApp नए फीचर को अपने बिजनेस यूजर्स पर टेस्ट कर रहा है। व्हाट्सएप ने यह फीचर बिजनेस अकाउंट वालों को इसलिए दिया है, ताकि एक ही अकाउंट को कई सारी डिवाइस में इस्तेमाल करने में चैट और कॉन्टेक्ट को लेकर परेशानी ना हो।
व्हाट्सएप के बीटा ट्रैकर WABetaInfo ने WhatsApp के नए फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि नए अपडेट के बाद किसी भी व्हाट्सएप चैट के बैकअप को किसी भी लोकल डिवाइस जैसे पेन ड्राइव आदि में स्टोर किया जा सकेगा।
इस बैकअप में टेक्स्ट चैट के साथ-साथ फोटो-वीडियो व वॉयस मैसेज भी मिलेंगे। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी WABetaInfo ने शेयर किया है। WABetaInfo ने इस साल की शुरुआत में ही कहा था कि व्हाट्सएप बैकअप के लिए गूगल ड्राइव में अब लिमिटेड स्टोरेज मिलेंगी। ऐसे में नया फीचर बड़े काम का है।