धर्मशाला। पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन का विशेष सत्र होगा। जिसकी तैयारी पूरी हो गई है. बता दें कि एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में मुख्य सचिवों का तीन दिवसीय पहला राष्ट्रीय सम्मेलन बुधवार को शुरू हुआ था।
देश भर के मुख्य सचिवों की तीन दिवसीय बैठक के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला से रोड शो के जरिए निचले हिमाचल की 32 विधानसभा सीटों को सियासी रूप से चार्ज कर जाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल में मंडी, शिमला और अब कांगड़ा जिले पर फोकस किया है।
सम्मेलन में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के अलावा केंद्र सरकार, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और विषयगत क्षेत्र के विशेषज्ञों का प्रतिनिधित्व करने वाले 200 से अधिक लोग भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सम्मेलन में ‘आजादी का अमृत महोत्सव-2047 का रोडमैप’पर
आज एक विशेष सत्र होगा। सम्मेलन में गहन चिंतन के बाद जो परिणाम निकलेंगे, उन पर नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और प्रशासक मौजूद रहेंगे। इसी के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक सहमति के साथ एक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।