आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ लोकसभा सीट उपचुनाव में मतदाताओं का मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। एक तरफ, कई बूथों पर लंबी कतारें हैं, तो वहीं कुछ बूथों पर मतदाता नदारद नजर आ रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 37.82 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं रामपुर में कई बूथों पर दोपहर तक सन्नाटा रहा।
मतदान के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा को लेकर अलर्ट दिखे। मतदान कराने में लगी फोर्स के अलावा स्थानीय पुलिस बलों ने इलाके में लगातार गश्त की। आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख वोटर हैं। मतदान के लिए 1149 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 75 फीसदी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही है।