नई दिल्ली। देश में एक बार फिर दलहन के दामों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। यह बढ़ोतरी मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के दलहन उत्पादन वाले इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मानसून में देरी के कारण है। देश के प्रमुख थोक बाजारों में पिछले सप्ताह से यह तेजी देखी गई है।
अरहर दाल में पांच फीसदी तो उड़द की कीमतों में करीब 3-4 फीसदी की तेजी आई है। भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, देश भर में 28 जून तक बारिश सामान्य से 10 फीसदी कम रही है। इसमें भी दलहन उत्पादक इलाकों मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में कुल बारिश सामान्य से 31 फीसदी तक कम रही है।
प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 24 जून तक दलहन का रकबा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 36 फीसदी कम है। वहीं अरहर की बुआई का रकबा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 55 फीसदी कम है।
आल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के मध्यप्रदेश से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में मानसून आने के साथ ही जून महीने में व्यापक पैमाने पर अरहर और उड़द की बुआई हो जाती है। लेकिन इस बार बुआई में देरी हो रही है। इसकी वजह से दलहन की कीमतों में तेजी आ रही है।