आज जारी होगा जेईई मेन 2022 का परिणाम

नई दिल्‍ली। जेईई मेन 2022 के पहले सत्र की परीक्षा जून में आयोजित हुई थी जिसका परिणाम शनिवार को जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही दूसरे सत्र की जुलाई में होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की विंडो दोबारा खोली जा रही है। एनटीए ने छात्रों की मांग पर ऑनलाइन आवेदन पत्र विंडो शनिवार से दोबारा खोलने का फैसला लिया है।

एनटीए की सीनियर डायरेक्टर डॉ. साधना पराशर की ओर से शुक्रवार को छात्रों के नाम पब्लिक नोटिस जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि छात्रों की ओर से लगातार जेईई मेन के दूसरे सत्र की जुलाई परीक्षा के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र विंडो दोबारा खोलने की मांग की जा रही है।

छात्रों की मांग के चलते ही जेईई मेन 2022 के दूसरे सत्र की जुलाई परीक्षा का आवेदन पत्र विंडो खोली जा रही है ताकि जो छात्र जुलाई परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरने से छूट गए थे, वे भी शामिल हो सकें।

जेईई मेन 2022 के पहले सत्र के तहत जून में आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद ही जेईई मेन 2022 के दूसरे सत्र की जुलाई परीक्षा में आवेदन पत्र भरने की विंडो ओपन होगी। इसलिए छात्रों से आग्रह किया जाता है कि वे नियमित रूप से एनटीए वेबसाइट को देखते रहें। छात्र अधिक जानकारी के लिए एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 और 69227700 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *