धर्म। दो दिन बाद आने वाले अगस्त माह जहां की मामलों में शुभ है वहीं इस माह में कई छोटे बड़े त्योंहार भी पड़ रहे है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के साथ अगस्त माह की शुरुआत हो रही है। उस दिन जहां सावन का पहला समोवार है वहीं विनायक चतुर्थी व्रत भी है। इसके अलावा इस माह नाग पंचमी, हरतालिका तीज, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन जैसे खास त्योहार तथा पुत्रदा एकादशी भी पड़ रही है। इस एकादशी को लेकर मान्यता है कि जो दंपति संतान प्राप्ति की कामना रखती हैं उसे इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा के साथ व्रत रखना चाहिए। इसके साथ ही संतान की उन्नति भी होती है। जानिए अगस्त माह में पड़ने वाले सभी व्रत त्योहारों के बारे में।
01 अगस्त, सोमवार: श्रावण विनायक चतुर्थी व्रत, सावन का तीसरा सोमवार व्रत
02 अगस्त, मंगलवार: नाग पंचमी,
08 अगस्त सोमवार: श्रावण पुत्रदा एकादशी
11 अगस्त, गुरुवार: रक्षाबंधन
12 अगस्त, शुक्रवार: श्रावण पूर्णिमा व्रत
14 अगस्त, रविवार: कजरी तीज
19 अगस्त, शुक्रवार: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी