कारोबार। वैश्विक बाजार में मंदी के संकेतों में बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। बाजार सुबह हरे निशान के साथ खुला। सेंसेक्स 124 अंक चढ़कर 58,977.34 पर खुला तो निफ्टी में भी उछाल आया। यह 41 अंक ऊपर चढ़कर 17,566.10 पर खुला।
आठ अगस्त को बीएसई और एनएसई में अच्छी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स पिछले चार महीनों के उच्चतम स्तर पर बंद हुए। इस दौरान क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों तेजी से बाजार को मजबूती हासिल हुई।
सोमवार को सेंसेक्स 465.14 अंकों (0.80%) की तेजी के साथ 58,853.07 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 127.60 अंक उछलकर 17,525.10 के स्तर पर बंद हुआ।