आज है JEE Advanced के रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट…

एजुकेशन। IIT Bombay की ओर से जेईई एडवांस परीक्षा, 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज गुरुवार, 11 अगस्त, 2022 को समाप्त हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस के लिए रैंक प्राप्त की है और अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, वे जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर लें। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना आवेदन जमा करना होगा। बता दें कि आवेदन का लिंक शाम 05 बजे तक ही एक्टिव रहेगा। संस्थान ने तारीख को आगे बढ़ाने का कोई भी अपडेट अब तक नहीं दिया है।

इस तारीख को होगी परीक्षा:-

IIT Bombay द्वारा JEE Advanced 2022 परीक्षा का आयोजन इसी महीने 28 अगस्त, 2022 को किया है। परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। जेईई एडवांस का आयोजन देशभर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर दो पाली में सुबह 09 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 02.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक किया जाएगा।

कब आएंगे प्रवेश पत्र?

IIT Bombay की ओर से जारी किए गए आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार JEE Advanced 2022 के लिए प्रवेश पत्र को 23 अगस्त, 2022 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि आदि की मदद से अपना प्रवेश पत्र चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा से लेकर परिणाम तक का शेड्यूल जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

JEE Advanced 2022 से जुड़ीं जरूरी तारीखें:-

  • आवेदन शुरू होने की तारीख- 07 अगस्त, 2022
  • आवेदन समाप्त होने की तारीख- 11 अगस्त, 2022
  • आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 12 अगस्त, 2022
  • प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख- 23 अगस्त, 2022
  • जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख- 28 अगस्त, 2022
  • परिणाम जारी होने की तारीख- 11 सितंबर, 2022

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ac.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे जेईई एडवांस के लिए पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
  • अब यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के आवेदन पत्र को भरें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *