नई दिल्ली। देश के कई राज्य मौसम में हुए अचानक परिवर्तन से परेशान हैं। बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश के बाद मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार से रविवार के बीच महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र व मध्य भाग में तेज बारिश होने की उम्मीद है।
इस दौरान रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जैसे तटीय जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी से बारिश होगी। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि मध्य महाराष्ट्र में शुक्रवार को हल्की बारिश होगी। वहीं पुणे और सतारा जैसे जिलों में सप्ताहांत में तेज बरसात हो सकती है। वहीं मराठावाड़ा और विदर्भ में रविवार को बारिश होगी। मौसम विभाग ब्यूरो के अनुसार, 24 घंटे में 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर के बीच भारी बारिश होती है। वहीं बहुत भारी बारिश 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर के बीच 24 घंटे में बारिश होती है।
झारखंड में 11 सितंबर से होगी भारी बारिश:-
मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव क्षेत्र के कारण झारखंड में 11 सितंबर से एक बार फिर भारी बारिश होगी। एक जून से शुरू हुए मानसून के बाद यह छठी बार है, जब बंगाल की खाड़ी के ऊपर इस तरह का दबाव बन रहा है। रांची मौसम विभाग के मुताबिक, दबाव क्षेत्र बनने के कारण अगले 48 घंटे में इसके और प्रबल होने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक, 11 और 12 सितंबर को राज्य के कई भागों में बारिश होगी।
वहीं दक्षिण-पूर्व क्षेत्र के कई भाग, उत्तर और मध्य झारखंड के भागों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का सबसे ज्यादा प्रभाव पूर्वी सिंहभूमि, पश्चिम सिंहभूमि और सरायकेला-खरसावां जिलों में रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में एक जून से 8 सितंबर के बीच 642.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य वर्षा 866.2 मिलीमीटर से कम है। राज्य के 24 जिलों में से 7 में औसत बारिश, 15 में बारिश की कमी और दो जिले में सूखे की दिक्कत रही है।