गृहमंत्री अमित शाह आज राजोरी में जनसभा को करेंगे संबोधित

जम्मू कश्मीर। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं। गृह मंत्री मां भगवती से शांति और समृद्धि की कामना करेंगे। अमित शाह आज राजोरी में 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। राजोरी में जनसभा स्थल पर दूर-दूर से लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं।

अमित शाह मंगलवार को जम्मू को 1900 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा देंगे। वह सोमवार की शाम जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे हैं। यहां पहुंचने के साथ ही राजभवन में उन्होंने कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनीं।

कई परियोजनाओं के शुभारंभ की घोषणा करेंगे:-
सूत्रों के अनुसार अमित शाह राजोरी की रैली में जम्मू संभाग के लिए 1900 करोड़ रुपये के 167 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। कई परियोजनाओं के शुभारंभ की घोषणा करेंगे। इसमें वे एक हजार सहकारिता समितियों के गठन की घोषणा करेंगे।

250 नागरिक सुविधाओं को ऑनलाइन करेंगे:-
जम्मू-कश्मीर के लिए डिजिटल जेएंडके का लोगो और टैगलाइन का शुभारंभ करने के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी के 250 नागरिक सुविधाओं को ऑनलाइन करेंगे। 920 किमी के 128 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिस पर 1111.96 करोड़ रुपये खर्च होगा।

राजोरी के लंबेड़ी में 100 बेड के अस्पताल और जल जीवन मिशन के तहत 41 पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे। गृह मंत्री शाह शाम साढ़े सात बजे जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां एलजी मनोज सिन्हा व अन्य भाजपा नेताओं ने अगवानी की। वहां से वे सीधे राजभवन गए जहां विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। अमित शाह चार अक्‍टूबर को मां वैष्णो के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद राजोरी चले जाएंगे जहां वे बस स्टैंड पर आयोजित रैली को संबोधित करेंगे।

गुड गवर्नेंस इंडेक्स के दूसरे चरण की रिपोर्ट करेंगे जारी:-
गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राजोरी में गुड गवर्नेंस इंडेक्स के दूसरे चरण की रिपोर्ट जारी करेंगे। इसमें सभी जिलों की प्रगति सूचकांक का जिक्र होगा। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी शाह के साथ मंच साझा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *