हेयर केयर। लम्बे, शाइनी और घने बाल होना हर लड़की का सपना होता है। लेकिन किसी कारण से यह सपना अधूरा ही रह जाता है। एक समय के बाद बाल झड़ने लगते हैं या फिर लंबे होना बंद हो जाते हैं। बालों को टूटता देख मानो हमारा दिल ही टूट जाता है। बालों की देखभाल करना हमारे हाथ में होता है। हम जो डाइट ले रहे हैं या फिर जैसा हमारा लाइफस्टाइल है उस हिसाब से ही हमारे बालों की सेहत भी देखने को मिलती है। हमारे बाल केराटिन नाम के प्रोटीन से बने होते हैं इसलिए बालों को बढ़ाने के लिए पोषक तत्वों, विटामिन और मिनरल्स आदि का सेवन करना काफी जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं यह पौष्टिक तत्व किन किन सब्जियों से मिलते हैं-
पालक और अन्य हरी सब्जियां:-
हेयर सेल्स के लिए आयरन काफी ज्यादा जरूरी होता है। अगर शरीर में आयरन की कमी हुई तो बाल झड़ने लगते हैं। जब आपके शरीर में आयरन की कमी होती है तो ऑक्सीजन और अन्य पौष्टिक तत्व बालों की जड़ों तक नहीं पहुंच पाते हैं। जिससे हेयर फॉलिकल्स काफी कमजोर हो जाती हैं। आयरन का अच्छा स्रोत हरी और अन्य पत्तेदार सब्जियां होती हैं जैसे पालक, पत्ता गोभी आदि।
गाजर होती हैं विटामिन ए का स्रोत:-
अगर बालों को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो रोजाना एक गिलास गाजर का जूस पीना शुरू कर दें। बालों के ग्रोइंग टिश्यू के लिए विटामिन ए जरूरी होता है और गाजर विटामिन ए का एक काफी अच्छा स्रोत है। इससे नेचुरल सिबम ऑयल भी मिलता है जिससे हर सेल की ग्रोथ होती है। इससे आपके बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। गाजर की सब्जी से भी आपको यह सब लाभ मिल सकते हैं।
एवोकाडो:-
एवोकाडो में विटामिन ई पाया जाता है और यह विटामिन ब्लड सर्कुलेशन को सही ढंग से चलाने में मदद करता है। जब ब्लड सही ढंग से सर्कुलेट होते है तो हेयर ग्रोथ में लाभ मिलता है। इससे सिर में ऑयल का लेवल और pH बैलेंस भी मेंटेन रहता है। विटामिन ई केवल बालों के लिए ही नहीं बल्कि आपके दिल के स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक होता है। आप इसको अपने ब्रेकफास्ट सलाद में खा सकते हैं।
होल ग्रेन:-
होल ग्रेन में बायोटिन होता है। साथ ही इनमें जिंक, आयरन और बी विटामिन भी पाए जाते हैं। बायोटिन अमीनो एसिड के उत्पादन में एक अहम भूमिका निभाता है और यह एसिड बालों के विकास के लिए काफी जरूरी होते हैं। इसलिए बायोटिन से भरपूर चीजों का सेवन करने से आपके बालों को बढ़ने में काफी मदद मिल सकती है। होल ग्रेन व्हीट, ब्रेड आदि का सेवन कर सकते हैं।
खट्टे फलों का करें सेवन:-
विटामिन सी शरीर में आयरन को एब्जॉर्ब करवाने में मदद करता है। खट्टे फल विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत होते हैं। आंवला, संतरे और नींबू जैसी चीजों का सेवन करना शुरू कर दें। यह बालों के साथ स्किन के लिए भी अच्छे रहते हैं क्योंकि कॉलेजन को बूस्ट करते हैं।
अगर रोजाना इन चीजों का सेवन करते हैं तो आपके बालों की रूकी हुई ग्रोथ फिर से शुरू हो जायेगी और आप फिर से लंबे और हेल्दी बाल पा सकेंगी। इससे आपके बाल झड़ना भी बंद हो जायेंगे और डेमेज बालों में भी फिर से चमक आनी शुरू हो जाएगी।