अहमदाबाद। गुजरात में 17 अक्टूबर को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से PMJAY-MA योजना के तहत आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे। आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत सरकार देश के गरीब वर्ग को फ्री इलाज प्रदान करती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार हर लाभार्थी को एक आयुष्मान कार्ड जारी करती हैं।
आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। फिर कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकता है।