फैशन। इन दिनों टीशर्ट को लेकर बवाल चल रहा है। वजह है राहुल गांधी की वो सफेद टीशर्ट, जिसे पहन भारत जोड़ो यात्रा पर निकले। उनकी यात्रा से ज्यादा इस टीशर्ट की चर्चा हो रही है। बरबेरी ब्रांड की इस टीशर्ट की कीमत 41 हजार रुपये बताई जा रही है। वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं,
जो इस टीशर्ट को देखने के बाद काफी आश्चर्य में हैं कि आखिर साधारण सी दिखने वाली टीशर्ट में ऐसा क्या है। जिसकी वजह से इसकी कीमत 41 हजार रुपये है। तो बता दें कि यहां कपड़े की खासियत से ज्यादा ब्रांड की कीमत है। जी हां दुनियाभर में कई ऐसे ब्रांड हैं,
जिनकी साधारण सी दिखने वाली टीशर्ट की कीमत हजारो, लाखों में होती है। वहीं आम आदमी का तो इतनी कीमत सुनकर होश उड़ना लाजिमी है। तो चलिए जानते है वो कौन से ब्रांड हैं, जिनके एक टीशर्ट की कीमत किसी आम आदमी की खरीदी बाइक से भी ज्यादा रहती है…
फेंडी:- महंगे और लक्जरी ब्रांड के लिए फेंडी एक जाना पहचाना नाम है। जिसकी महंगी टीशर्ट पूरी दुनिया में पहनी जाती है। 1985 में बनीं इस कंपनी की सालाना आय एक बिलियन के करीब रहती है। ये ब्रांड कपड़े, जूते, पर्स और बेल्ट जैसे लक्जरी सामान बेचती है। वहीं फेंडी की साधारण सी दिखने वाली एक टीशर्ट की कीमत 50 हजार से भी ज्यादा रहती है।
वैलेंटिनो:- लक्जरी ब्रांड्स के कपड़े पहनने वालों के बीच वैलेंटिनो नाम काफी मशहूर रहता है। ये ब्रांड कपड़े बनाने और बेचने का काम करती है। वैलेंटिनो की वेबसाइट पर टीशर्ट्स की कीमत एक लाख रुपये से भी ऊपर की मिल जाएगी।
डियोर:- डियोर ब्रांड दुनियाभर में अपने बैग, बेल्ट, पर्स, जूते और कपड़ों की वजह से मशहूर है। लक्जरी ब्रांड की लिस्ट में टॉप पर रहने वाले डियोर के अपने खास प्रिंट और डिजाइन के कपड़े सबसे ज्यादा मशहूर हैं। जिनकी कीमत लाखों में होती है।
प्रादा:- प्रादा ब्रांड्स अपने कैजुअल वियर्स की वजह से लोगों का पसंदीदा है। प्रादा ब्रांड के कपड़े लक्जरी होने के साथ ही अपने कंफर्टेबल और ट्रेडी लुक्स की वजह से पसंद किए जाते हैं। प्रादा ब्रांड की टोटल आय हर साल बढ़ते हुए लगभग 3 बिलियन के करीब पहुंच गई है। हांगकांग में मशहूर होने के बाद प्रादा ने दुनियाभर में अपने स्टोर खोले और सबसे ज्यादा डिमांड वाले ब्रांड की लिस्ट में शामिल हुई।
गुच्ची:- गुच्ची ब्रांड दुनिया के लक्जरी ब्रांड में से एक है। जिसकी एक टीशर्ट की कीमत 50 हजार से लेकर एक लाख से भी ज्यादा की रहती है। गुच्ची ने 1956 में यूएसए में अपना पहला स्टोर खोला था। जहां से उसने कॉट्रेक्ट के जरिए कई सारे स्टोर खोले और लक्जरी ब्रांड की लिस्ट में टॉप पर आ गया।