आज से तीन राज्यों के दौरे पर पीएम मोदी…

नई दिल्ली। पीएम मोदी दिवाली से ठीक पहले विकास और विश्वास के मैराथन दौरों पर निकले हैं। पांच दिन के भीतर वे तीन राज्यों में एक के बाद एक दर्जनों कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके दौरे की शुरुआत 19 अक्‍टूबर को गुजरात से होगी। पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी बुधवार को सबसे पहले गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में रक्षा प्रदर्शनी- 2022 का उद्घाटन करेंगे। इस दिन वह पांच विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

21 अक्‍टूबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे:-
21अक्‍टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ पहुंचेगे, जहां 3,500 करोड़ रुपये की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वे केदारनाथ व बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल भी जाएंगे और मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ पहुंचेंगे और फिर वहां मंदिर में पूजा व दर्शन करेंगे।

प्रधानमंत्री वहां रिवरफ्रंट विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे और माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद करीब दो बजे प्रधानमंत्री ‘‘अराइवल प्लाजा’’ और झीलों के विकास कार्य की भी समीक्षा करेंगे।

मध्य प्रदेश में 22 को 4.5 लाख लाभार्थियों को कराएंगे गृह प्रवेश:-
पीएम नरेंद्र मोदी धनतेरस के मौके पर 22 अक्‍टूबर को मध्य प्रदेश के सतना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4.5 लाख लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस दौरान मुख्य कार्यक्रम सतना के बीटीआई मैदान में होगा।

अयोध्या में 23 को करेंगे रामलला के दर्शन:-
पीएम मोदी 23 को अयोध्या पहुंचेंगे। वहां रामलला विराजमान की पूजा और दर्शन करेंगे। इसके बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान भगवान श्रीराम के राज्य-अभिषेक में शामिल होंगे। शाम के समय पीएम मोदी सरयू के किनारे बने नए घाट पर भव्य आरती दीपोत्सव समारोह में भाग लेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *