फैशन। त्योहारों को लेकर हर कोई उत्साहित होता है। भारत में त्योहार के मौके पर लोग नए कपड़े खरीदते हैं। अच्छे से तैयार होकर पूजा पाठ के बाद त्योहार का जश्न मनाते हैं। दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा और भाई दूज का पर्व है। दिवाली और भाई दूज के लिए महिलाओं ने पहले से ही कपड़ों की खरीदारी कर ली होगी। इस मौके पर लोग पारंपरिक एथनिक कपड़ों को पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में ट्रेंडी एथनिक कपड़ों को घर ले आते हैं। लेकिन अक्सर त्योहार की अन्य तैयारियों और कामकाज में व्यस्तता के चलते लोग नए कपड़े नहीं खरीद पाते।
अगर आप ने भी अब तक अपने लिए दिवाली आउटफिट नहीं खरीदी हो और अब खरीदारी करने बाजार नहीं जा सकती तो चिंता करने की जरूरत नहीं, अपना वॉर्डरोब खोलिए, आपके पास कई ऐसे कपड़े होंगे जो नए हैं लेकिन फैशन न होने या कई बार पहन चुके होने के कारण अब आप उसे दीपावली पर नहीं पहनना चाहते। अपने इन्हीं पुराने आउटफिट को नए तरीके से कैरी करके खुद को नया लुक और स्टाइल दे सकते हैं।
पुरानी साड़ी को करें दोबारा इस्तेमाल:-
कोई पुरानी साड़ी है तो उसे दिवाली पर नए तरीके से कैरी करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। साड़ी को लहंगे के तरीके से कैरी करके पहन सकती हैं। इसके लिए कई सारे ट्यूटोरियल आपको इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर देखने को मिल जाएंगे। चाहें तो पुरानी साड़ी के साथ ब्लाउज की जगह अपना कोई स्टाइलिश टॉप, टीशर्ट या शर्ट पहनकर इंडो-वेस्टर्न लुक अपना सकती हैं।
प्लाजो-शरारा सेट को दें इंडो-वेस्टर्न लुक:-
अगर आपके पास कोई एथनिक प्लाजो सेट या शरारा सेट है तो उसमें कुछ ट्विस्ट लाकर नए तरीके से पहन सकती हैं। शरारा या प्लाजो पैंट के साथ अपने किसी ब्लाउज या क्रॉप टॉप को टीमअप कर सकती हैं। हल्के प्लाजो सेट के साथ अपना कोई हैवी वर्क दुपट्टा पेयर कर सकती हैं।
पुराने लहंगे को दें ट्विस्ट:-
अगर आपके पास लहंगा है, जिसे आप नहीं पहनती तो उसके दुपट्टे को इस्तेमाल कर सकती हैं। स्ट्रेट या अनारकली कुर्ते के साथ कलर कॉम्बिनेशन मैच करके आसानी से एथनिक लुक पा सकती हैं। चाहें तो लहंगे के ब्लाउज को किसी स्कर्ट या साड़ी के साथ मिक्स एंड मैच करके भी पहन सकती हैं। इस तरह आपका नया ड्रेस तैयार हो जाएगा।