हेयर केयर। टाइप टू सी हेयर में जड़ों से बाल थोड़े ज्यादा कर्ली होते हैं और नीचे आते आते वेवी हो जाते है। अगर आपके सामान्य से थोड़े ज्यादा कर्ली बाल हैं तो इसका मतलब है उनकी केयर भी ज्यादा करनी पड़ेगी और कुछ अलग प्रोडक्ट्स की भी जरूरत पड़ सकती है। दरअसल घुंघराले बाल तो टाइप टू हेयर होते हैं। जबकि बहुत अधिक उम्र वाले बाल टू सी टाइप हेयर कहलाते हैं। इसी वजह से ऐसे बालों में ज्यादा उलझन और ड्राइनेस की समस्या देखने को मिलती है इसलिए ही इसकी ज्यादा केयर करने से ही हेल्दी हेयर पा सकती हैं। आइए जानते हैं-
ऐसे बालों की कैसे करें केयर?
2सी हेयर बालों में एस शेप के बैंड्स होते हैं जो की जड़ों की तरफ से खुले और चौड़े दिखाई देते हैं। इसलिये अपने बालों की जरूरतों के हिसाब से ही प्रोडक्ट्स का चुनाव करें। जैसे आपके बाल अगर ज्यादा उलझते हैं तो फ्रिज कंट्रोल करने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स का ही चुनाव करें।
- ऐसे बालों में ऑयलिंग करने की भी काफी ज्यादा जरूरत होती है। इसलिए कोकोनट ऑयल या जोजोबा ऑयल का प्रयोग बालों में करें।
- हीटिंग प्रोडक्ट्स आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं क्योंकि उनमें पहले से ही एक प्राकृतिक बाउंस होता है।
- ऐसे बालों में दो मुंहे बाल काफी जल्दी आ जाते हैं इसलिए आपको समय समय पर अपने बालों को ट्रिम जरूर करवाते रहना चाहिए।
- अपने बालों को ज्यादा स्ट्रेट करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से आप कुछ समय बाद अपने प्राकृतिक वेवि बालों से हाथ धो कर बैठ सकती हैं।
- ऐसे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करें जो काफी लाइट हो। जिनसे आपके बाल अच्छे से संभल सकें।
- जब भी हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का प्रयोग करती हैं तो उससे पहले हीट प्रोटेक्टिंग सीरम जरूर लगा दें।
- शैंपू करने से पहले और बाद में बालों को थोड़े हल्के गुनगुने पानी से धो लेना चाहिए ताकि गंदगी और बचे हुए प्रोडक्ट्स से छुटकारा मिल सके।