हेयर केयर। दूध का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। कई लोग स्किन केयर में भी दूध का इस्तेमाल करते हैं। मेकअप रिमूवल से लेकर त्वचा को सॉफ्ट रखने तक में दूध का इस्तेमाल बेस्ट माना जाता है। हेयर केयर में दूध का इस्तेमाल किया जाता है। आप चाहें तो कच्चे दूध का इस्तेमाल करके रूखे और बेजान बालों को मिनटों में सिल्की और शाइनी बना सकती हैं।
प्रोटीन रिच होने के साथ-साथ दूध विटामिन और मिनरल्स से भी भरपूर होता है। दूध में मौजूद मॉइश्चराइजिंग तत्व बालों की ड्राइनेस दूर करके इन्हें सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं हेयर केयर में कच्चे दूध का इस्तेमाल और इसके फायदे-
बालों पर कच्चे दूध का इस्तेमाल:-
बालों की ड्राइनेस दूर करने के लिए आप बालों पर डायरेक्ट कच्चा दूध अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए कच्चे दूध को कटोरी में लेकर स्कैल्प से बालों के एंड्स तक लगाएं और आधे घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 2-3 बार इस नुस्खे को ट्राई करें।
कंडीशनर में मिक्स करें दूध:-
बालों को सिल्की बनाने के लिए कंडीशनर में कच्चा दूध मिलाकर लगाना भी अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए कंडीशनर में दूध मिक्स करें और बालों पर लगाकर 3 मिनट बाद साफ पानी से हेयर वॉश कर लें। इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी नजर आएंगे।
शहद के साथ कच्चा दूध लगाएं:-
शहद और कच्चे दूध का मिक्सचर भी बालों के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट होता है। इसके लिए शहद में दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और आधे घंटे बाद साफ पानी से बाल धो लें। इससे न सिर्फ बालों का रूखापन कम हो जाएगा बल्कि बालों की ग्रोथ में भी तेजी आएगी।