कारोबार। वैश्विक बाजार से मिले-जुले रुझान के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू बाजार सपाट ढंग से खुले। फिलहाल सेंसेक्स 54.67 अंकों की बढ़त के साथ 61199 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। निफ्टी भी 17.85 अंकों की बढ़त के साथ 18177.80 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स 18 अंकों की गिरावट के साथ 61126 पर खुला, जबकि निफ्टी 19 अंकों की तेजी के साथ 18179 के स्तर पर खुला। बैंक निफ्टी 120 अंकों की मजबूती के साथ 42467 अंकों पर कारोबार करता दिखा। मंगलवार के कारोबारी सेशन में LT, बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज, मारुती, डॉ रेड्डी जैसे शेयरों में मजबूती दिख रही है। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया और टाटा स्टील में कमजोरी है। बीते दिन सोमवार को सेंसेक्स अंकों तक टूट गया था।
डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया:-
मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ ओपन हुआ। रुपये में कारोबार 12 पैसे की मजबूती के साथ 81.72 के स्तर पर खुला। वहीं, क्रूड ऑयल सोमवार को 82 डॉलर पर पहुंच गया। फिलहाल यह 88 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिकी बाजार में गिरावट दिखी। डाओ जोन्स 0.13 फीसदी, S&P 500 में 0.39 फीसदी और नैस्डैक में 1.09 फीसदी तक कमजोर हुआ।