मथुरा को करोड़ो की सौगात देंगे सीएम योगी

मथुरा। सीएम योगी आदित्यनाथ आज मथुरा आएंगे। वे यहां सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में आयोजित भाजपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम योगी धर्मनगरी को 822 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी देंगे। उनके आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़ी कर दी गई हैं।

कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी सुबह 10.55 बजे गाजियाबाद से हेलीकॉप्टर से मथुरा स्थित यूपी वेटरनेरी यूनिवर्सिटी हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में आयोजित हो रहे भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। सीएम योगी इस दौरान जनपद को 822 करोड़ की 210 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 84 परियोजनाओं का लोकार्पण, 126 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। यह परियोजनाएं 12 से अधिक विभागों से संबंधित हैं।

भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि में सीएम योगी आगामी निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को ही नहीं मथुरावासियों को भी रिझाने आ रहे हैं। प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में वे न केवल कार्यकर्ताओं को नगर निगम चुनाव में फतह के लिए प्रेरित करेंगे, बल्कि मथुरावासियों को धर्मनगरी की सत्ता में भाजपा की उपयोगिता भी दर्शाएंगे।

सीएम योगी का यह मथुरा में 27वां दौरा है। पिछले माह भी समीक्षा बैठक के दौरान यहां के अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। हालांकि इस बार समीक्षा बैठक का समय तो निर्धारित नहीं कर रखा है लेकिन माना जा रहा है कि अधिकारियों के पेच कसे जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *