कारोबार। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले। इस दौरान एशियाई बाजार में सुस्ती से बाजार पर दबाव दिखा। घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगी और सेंसेक्स 68 अंकों की तेजी के साथ 61405 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निफ्टी 19 अंकों की तेजी के साथ 18288 पर खुला। बैंक निफ्टी में 126 अंकों की तेजी के साथ 43346 अंकों पर कारोबार शुरू हुआ। इस बीच खबरें आ रही हैं कि अदाणी समूह लखनऊ हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 107 अरब रुपये का निवेश करेगा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 127.48 अंक चढ़कर 61,465.29 पर जबकि निफ्टी 37.85 अंक बढ़कर 18,306.85 पर पहुंच गया है।
SGX Nifty में सोमवार को 60 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। डाओ फ्यूचर में मजबूती है, हालांकि अन्य एशियाई बाजार पर दबाव है। जापान के निक्केई में 1 फीसदी कि गिरावट दर्ज की गई है। कोरिया का KOSPI में 0.31 फीसदी की गिरावट है। डॉलर इंडेक्स 104.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में साप्ताहिक आधार पर 1.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। अमेरिकी डाओ जोन्स भी साप्ताहिक आधार पर 1.66 फीसदी फिसल गया था।