नई दिल्ली। चीन-अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए केसों में इजाफा हुआ है। साथ ही भारत में भी महामारी को लेकर फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी आज कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, यह बैठक दोपहर के बाद होगी।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी आज कोरोना केसों की समीक्षा के लिए अपने-अपने राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
भारत में आज कोरोना के 185 नए केस :-
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,76,515 पर पहुंच गई है। वहीं, देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3402 रह गई है।