रिलेशनशिप। कई बार हम न्यू ईयर ईव को सेलिब्रेट करने के लिए कई प्लान बनाते हैं। लेकिन रात गुजरने के साथ ही नींद आने लगती है। इस चक्कर में पूरा परिवार साथ मिलकर रात बारह बजे एक दूसरे को न्यू ईयर विश भी नहीं कर पाता। अगर आप भी इसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं तो नींद और बोरियत भगाने के लिए जरूरी है कि न्यू ईयर ईव पर साथ में कुछ मौज मस्ती करने के उपाय निकालें। ये ऐसे उपाय होने चाहिए जिसे बड़ों से लेकर बच्चे भी एन्जॉय कर सकें। आइए जानते हैं न्यू ईयर ईव के लिए फैमिली गेम्स-
रिजॉलूशन गेम:-
घर के सभी सदस्य एक जैसे पेपर पर नए साल का तीन रिजॉलूशन लिखें और उसे एक बास्केट में डाल दें। अब सभी सदस्य एक-एक कर पेपर को निकालें और गेस करें कि ये किसका रिजॉलूशन है। जो सबसे अधिक सही गेस करेगा वह जीतेगा।
गार्गल गेम:-
घर के सभी सदस्यों के लिए ये मजेदार गेम होगा। इसके लिए एक-एक कर परिवार के सभी सदस्य मुंह में पानी भर लें और कोई गाना गाने की कोशिश करें। अन्य सदस्य यह पहचानने की कोशिश करें कि कौन सा गाना है।
म्यूजिकल चेयर:-
आपके घर में जितने भी चेयर हैं उन्हें रिंग शेप में एक जगह रखें और सभी मिलकर म्यूजिकल चेयर गेम खेलें। ये गेम काफी मजेदार है।
ब्लाइंड हिट गेम:-
ये गेम खेलने के लिए एक प्लास्टिक बैग लें और उसमें ढेर सारा चॉकलेट टॉफी आदि भर दें। अब उसे पंखे या दरवाजे में रस्सी की मदद से टांग दें। घर के सदस्य एक-एक कर बंद आंखों और लाठी की मदद से उसे हिट करने का प्रयास करें।
सच और झूठ गेम:-
सर्कल बनाकर बैठ जाएं और हर इंसान को अपने बारे में 3 बातें बोलनी है। इनमें 2 बात सच होगी और 1 बात झूठ। अब उस इंसान के बगल में बैठे व्यक्ति को गेस करना है कि कौन सी बात सच है और कौन सी झूठ।