यात्रा। बर्फबारी देखना यकीनन काफी आनंदकारक अनुभवों में से एक होता है, अगर आप भी स्नोफॉल का आनंद लेना चाहते हैं, तो जनवरी का यह मौसम सबसे अनुकूल माना जाता है। कई राज्य ऐसे हैं जहां की बर्फबारी देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी लोग जनवरी में आते हैं। तो क्यों न इस बार स्नोफॉल देखने जाने की प्लानिंग कर ली जाए?
अगर आप भी बर्फबारी का आनंद लेना चाहते है तो हम ऐसे ही कुछ खास पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे है, जहां आप स्नो फॉल का लुत्फ उठा सकते है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई हिस्सों की बर्फबारी पर्यटकों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र रही है और जनवरी का यह महीना इस मामले में सबसे खास माना जाता है। आइए जानते है उन जगहों के बारे में…
औली–उत्तराखंड :
उत्तराखंड के कई स्थान हमेशा पर्यटकों की पहली पसंद रहे हैं, वहीं अगर आप स्नोफॉल देखना चाह रहे हैं तो जनवरी के इस महीने में औली की प्लानिंग कर सकते हैं। जनवरी के महीने में यहां बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है। यह जगह जोशीमठ से शुरू होने वाली भारत की सबसे लंबी केबल कार सवारी के लिए भी प्रसिद्ध है। औली भारत की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत नंदा देवी सहित हिमालय की चोटियों के मनोरम दृश्यों का आनंद लेने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है।
धनोल्टी–उत्तराखंड :
औली के अलावा धनोल्टी में भी जनवरी के इस महीने में बर्फबारी का लुत्फ उटाया जा सकता है। धनोल्टी शीतकालीन पर्यटन के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। दिसंबर के आखिर और जनवरी में यहां की बर्फबारी देखने पर्यटकों की भारी भीड़ जमा होती है। यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारे और इस मौसम में जमी बर्फ आपके लिए काफी आनंददायक अनुभूति होने वाली है।
लद्दाख–जम्मू-कश्मीर :
सर्दी के मौसम में लद्दाख की यात्रा हमेशा से लोगों के ट्रैवेल विश लिस्ट में रही है। लद्दाख में सर्दी कड़ाके की होती है और तापमान गिरने के बाद दिसंबर-जनवरी के इस मौसम में पूरा इलाका सफेद बर्फ की चादर से ढक जाता है। लद्दाख के कुछ हिस्सों में कभी-कभी रात में तापमान -30 डिग्री या -40 डिग्री तक भी हो जाता है। साफ नीले आकाश के साथ बर्फीली भूमि का आनंद लेने के लिए जनवरी में यहां की यात्रा की जा सकती है।
नैनीताल–उत्तराखंड :
उत्तराखंड में स्थित नैनीताल को हिल स्टेशन क्वीन के नाम से भी जाना जाता है, यह बेहद खूबसूरत स्थान बर्फबारी के खास अनुभव वाला होता है। नैनीताल की खूबसूरती बेमिसाल है, यहां की हेरिटेज बिल्डिंग्स पर बर्फ जमी रहती है है। बीचोबीच स्थित जलस्रोत में नावों से घूमना और बर्फ का आनंद लेना काफी रोमांचित करने वाला होता है।