नई दिल्ली। एयर इंडिया ‘पेशाब कांड’ की घटना के बाद एयरलाइन कंपनियों से लेकर केंद्र सरकार तक सावधान हो गई है। इस बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को एयरपोर्ट की सुरक्षा के मामले को लेकर बैठक की। जानकारी मिली है कि बैठक के दौरान एयर इंडिया की इस घटना पर चर्चा हुई। इसके अलावा एयरपोर्ट पर लॉजिस्टिक्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी चर्चा हुई।
बैठक में एयरपोर्ट सुरक्षा में शामिल सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के महानिदेशक और नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुक भी उपस्थित रहे। सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया विमान में हाल ही में हुए ‘पेशाब कांड’ मुद्दे पर करीब 30 मिनट तक बात हुई। यह बैठक 11 बजे गृह मंत्रालय के दफ्तर में शुरू हुई थी।