मध्यप्रदेश SSE और SFS के लिए आवेदन शुरू

नौकरी। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर आज से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2023 है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका मिलेगा। आवेदन सुधार विंडो 11 फरवरी तक खुली रहेगी।

पदों का विवरण:-

एमपी एसएसई में कुल 427 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। जबकि एसएफएस में रिक्तियों की कुल संख्या 15 होगी। MPPSC की ओर से जारी इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से ज्यादा और 40 साल से कम होनी चाहिए। वहीं, चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 56,100 रुपये से 1,77,000 रुपये मिलेगा।

शैक्षिक योग्यता:-

एसएसई के लिए आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
एसएफएस के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान, इंजीनियरिंग या किसी तकनीकी अध्ययन में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क:-

अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये लागू है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *