लखनऊ। लखीमपुर खीरी के रामापुर चौकी क्षेत्र के गांव पनकी खुर्द में शनिवार की रात भीषण हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अनियंत्रित ट्रक ने इतनी तेज टक्कर मारी कि लोग हवा में उछल कर इधर-उधर गिरे। इसमें 5 लोगों की जान चली गई। हादसे से पहले स्कूटी व कार में टक्कर हुई थी, जिससे मानवीय संवेदना जताने के लिए ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए थे। उन्हें इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि कुछ ही क्षणों में मौत का पंजा उन लोगों पर भी झप्पटा मारने वाला है। इस भीषण हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने आंखों देखा हाल बताते हुए कहा कि ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोग हवा में कई फुट तक उछलकर सड़क पर जा गिरे।
सड़क पर इधर-उधर मास के लोथड़े और खून बिखरा पड़ा था। देखते ही देखते मौके पर चीत्कार मच गई। 6 लोग घायल हो गए जिनमें पांच की हालत गंभीर है और 5 लोग काल के गाल में समा गए। इस बीच आसपास खड़े लोगों ने सहायता के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया जिसने भी हादसे की भयावहता को सुना तो उसके रोंगटे खड़े हो गए। बीती रात हुए हादसे के बाद करीब 10 मिनट के बीच में ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को मोतीपुर स्थित जिला अस्पताल भेजवाया गया। करीब 8:30 बजे इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने इनमें से चार लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि पांच घायलों का इमरजेंसी वार्ड में इलाज शुरू कर दिया।
वहीं गंभीर घायल रोहित कुमार पुत्र जंग बहादुर, मोहिन खान पुत्र शेर अली खान, अर्चना पत्नी मृतक रमेश वर्मा, जगतपाल पुत्र जंग बहादुर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे में घायल 11 लोग जिला अस्पताल लाए गए इनमें से 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य छह घायलों में से चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया जबकि अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।