कारोबार। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार की सुबह गिरावट के साथ शुरुआत हुई। इस दौरान सेंसेक्स 249 अंक टूटकर 59459 पर खुला निफ्टी 17517 के लेवल पर ओपन हुआ। हालांकि थोड़े समय बाद ही बाजार में हल्की मजबूती लौटी। फिलहाल सेंसेक्स 15.92 अंकों की गिरावट के साथ 59,688.18 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 52.90 अंकों की गिरावट के साथ 17,563.40 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। गुरुवार को सेंसेक्स में कारोबार शुरू होते ही अदाणी समूह के शेयरों में पहले अपर सर्किट लगा उसके बाद कंपनी के शेयरों ने दो बार लोअर सर्किट लगाया। कंपनी के शेयरों में इस दौरान करीब 10 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी।