केरल। केरल में माओवादियों को आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में लौटने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा की है। राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को पुनर्वास पैकेज के तहत घर दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने हाल ही में मुख्यधारा में वापस लौटे एक माओवादी लिजेश ऊर्फ रामू के लिये घर बनाने का निर्णय लिया है। सरकार ने एर्णाकुलम जिले के कलेक्टर एवं पुलिस प्रमुख को रामू के घर के लिए उचित जमीन की तलाश करने का आदेश दिया है। बता दें कि रामू ने कुछ समय पहले अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।
गृह निर्माण में तेजी के लिए कमेटी गठित :-
इसके अलावा सरकार ने कलेक्टर, पुलिस प्रमुख और पंचायत उप निदेशक की एक समिति का भी गठन किया है। यह समिति गृह निर्माण में तेजी की जांच करेगी। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भूमि की पहचान करने तथा आवास का निर्माण करने के लिये अधिकतम 15 लाख रुपये की राशि आवंटित की जायेगी। 2018 में जारी एक आदेश के मुताबिक, राज्य सरकार ने माओवादियों के लिए आत्मसमर्पण सह पुनर्वास पैकेज को लागू करने की अनुमति दी थी। लिजेश के आत्मसमर्पण करने के बाद उसे इसी पैकेज के तहत लाभ दिया गया है।