हैदराबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद में आईपीएस के प्रशिक्षु अधिकारियों की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। ये परेड सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में हुई। यहां गृहमत्री अमित शाह ने अधिकारियों को कई अहम नसीहतें दीं। उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए और एनसीबी के काम करने के तरीकों पर भी चर्चा की।
इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, एनआईए पूरे में फैल रहा है। अब एनआईए और एनसीबी के बढ़ने से आतंकवाद और नशे से जुड़े अपराधों को रोकने में मदद मिली है। इस तरह के अपराधों पर अब राष्ट्रय डेटाबेस के जरिए नजर रखी जा रही है।
एसवीपीएनपीए के निदेशक एएस राजन ने बताया कि दीक्षांत परेड में कुल 195 प्रशिक्षु अधिकारी भाग ले रहे हैं जिनमें से 29 प्रशिक्षु अधिकारी दूसरे देशों के हैं। केरल कैडर के आईपीएस प्रोबेशनर शहंशा केएस परेड का नेतृत्व करेंगे, जो फेज-1 बेसिक कोर्स के टॉपर हैं। औपचारिक मार्च पास्ट के बाद गृहमंत्री अमित शाह आईपीएस प्रोबेशनर्स को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि कुल 166 आईपीएस प्रोबेशनर्स में से 114 इंजीनियरिंग की शैक्षिक पृष्ठभूमि से हैं। 22 कला से और 17 विज्ञान पृष्ठभूमि से हैं। लगभग 95 आईपीएस प्रोबेशनर्स के पास पिछला कार्य अनुभव है। राजन ने कहा कि प्रशिक्षण साइबर सुरक्षा पर उभरती चुनौतियों पर केंद्रित है। साथ ही कोर्ट क्राफ्ट और मॉक ट्रायल सहित व्यवहार, नैतिकता, जनसंपर्क और कानूनी पहलुओं पर भी ध्यान दिया गया है।