सबसे अच्छा फिजियोथेरेपिस्ट्स वो है जिसकी जरूरत मरीज को बार-बार ना हो: पीएम मोदी

अहमदाबाद। शनिवार को पीएम मोदी ने अहमदाबाद में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स के 60वें अधिवेशन को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देश के फिजियोथेरेपिस्ट्स की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि, ‘हमारे फिजियोथेरेपिस्ट्स आज आशा का प्रतीक बन चुके हैं। सबसे अच्छा फिजियोथेरेपिस्ट्स वो होता है जिसकी बार-बार मरीज को जरूरत ना हो। फिजियोथेरेपिस्ट्स का लक्ष्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। आज जब देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है तो आप लोग समझ सकते हैं कि ये क्यों जरूरी है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘जब कोई व्यक्ति अचानक चोटिल होता है तो उसके लिए यह सिर्फ फिजिकल ट्रॉमा नहीं होता बल्कि यह एक मेंटल ट्रॉमा भी होता है। ऐसे समय में फिजियोथेरेपिस्ट केवल उसका इलाज नहीं करते बल्कि उसे हौसला भी देते हैं। अकसर मुझे भी आपके प्रोफेशन और आपके प्रोफेशनलिज्म से काफी प्रेरणा मिलती है।’

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने फिजियोथेरेपिस्ट को आयुष्मान योजना से जोड़ा है, ताकि आम लोगों की पहुंच भी आप तक बन सके। मेरा अनुभव है कि जब फिजियोथेरेपिस्ट के साथ योग का अनुभव जुड़ जाता है तो उसकी शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। आपको फिजियोथेरेपी के साथ-साथ योग भी आता होगा तो आपकी कुशलता बहुत बढ़ जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को वीडियो के द्वारा कंसल्टिंग के तौर तरीके भी विकिसत करने चाहिए। जैसे अभी तुर्किये में बहुत बड़ा भूकंप आया है, इस तरह की आपदा के बाद बहुत बड़ी संख्या में फिजियोथेरेपिस्ट की भी जरूरत होती है। ऐसे में आप मोबाइल के जरिए बहुत बड़ी मदद कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *