लखनऊ। लखनऊ में रविवार शाम से होने वाली G-20 समिट की तीन दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप की बैठक में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल इकोनॉमी में साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल कुशलता पर मंथन होगा।
G-20 के लिए 13 से 15 फरवरी तक होने वाली बैठक में जी-20 में शामिल 20 देशों के साथ भारत के 9 मित्र देशों के कुल 120 प्रतिनिधि शामिल होंगे। समिट के पहले सत्र की शुरुआत 13 फरवरी को सुबह 9.30 बजे होगी। समिट में आने वाले प्रत्येक मेहमान का रेपिड एंटीजन कोविड टेस्ट किया जाएगा। मेहमानों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। उन्हें रेजीडेंसी और इमामबाड़ा का भ्रमण भी कराया जाएगा।
14 फरवरी को राज्य सरकार देगी भोज-
G-20 में आने वाले मेहमानों को प्रदेश सरकार की ओर से 14 फरवरी की शाम को होटल ताज में भोज दिया जाएगा। वहीं केंद्र सरकार की ओर से 13 फरवरी को डिनर रखा गया है। इसमें प्रदेश सरकार के सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम, सभी मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव, प्रमुख सचिव, अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी आमंत्रित किए गए हैं।