ग्वालियर। अफ्रीका से 12 चीते कूनो नेशनल पार्क पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका से इन्हें ग्वालियर एयरबेस लाया गया। वहां से हेलीकॉप्टर में उन्हें कूनो नेशनल पार्क में पहुंचाया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क के क्वारंटीन बाड़ों में छोड़ दिया है। उनके साथ केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह भी मौजूद थे।
कूनो में मीडिया को एंट्री नहीं:-
कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से आए चीतों को रिलीज करते समय मीडिया को एंट्री नहीं दी गई है।