मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में शनिवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय आयुर्वेद पर्व (महासम्मेलन) में उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। सीसीएसयू में अखिल भारतीय आयुर्वेद पर्व (महासम्मेलन) में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आयुर्वेद का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि मानव चिकित्सा में आयुर्वेद का बहुत महत्व है।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीसीएसयू का जिक्र करते हुए जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीसीएसयू ने नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड लेकर पूरे विश्व में नाम रोशन किया है। उसी तरह आयुर्वेद विश्वविद्यालय भी मेहनत करें और उपलब्धि हासिल करें। बता दें कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचे। सीएम योगी और राज्यपाल हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे और वहां सिर्फ पांच मिनट रुकने के बाद सीसीएसयू के लिए रवाना हो गए। वहीं सीसीएसयू में सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भाजपा नेताओं से मुलाकात की।