लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षिक सत्र की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। शनिवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नए सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि 27 मार्च तक निशुल्क पाठ्य-पुस्तकें स्कूलों में हर हाल में पहुंचा दी जाएं।
सभी जिलों में पाठ्य-पुस्तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा व बजट दिया गया है। ऐसे में अगर किसी बीएसए व बीईओ ने शिक्षकों को किताबों की ढुलाई के काम में लगाया तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शिक्षकों से भी अपील की कि वह यह कार्य न करें। एक अप्रैल से परिषदीय स्कूलों में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। अभी परिषदीय स्कूलों में कुल 1.91 करोड़ विद्यार्थी हैं। बीते चार वर्षों में 40 लाख विद्यार्थी बढ़े हैं। ऐसे में इस वर्ष संख्या और बढ़ाने पर जोर दिया जाए।
महानिदेशक ने कहा कि डीबीटी एप के माध्यम से यूनिफार्म में विद्यार्थियों की फोटो प्रेरणा एप पर उपलब्ध कराई जाए। निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को पूरा किया जाए। बैठक में बेसिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव व सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल भी मौजूद रहे।