एक बार फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 2151 नए मामले

नई दिल्लीदेशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से तेज हो गयी है। बीते कुछ दिनों से लागातार कोरोना के मामलों में  बढोतरी देखने  को मिल रही है। अब एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा भारत पर  मडरा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नये रिकॉर्ड सामने आए हैं।

भारत मे 2100 के पार नये केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देशभर में कोरोना के कुल 2,151 मामले दर्ज किए गए हैं। जो की बीते पांच महीनों के मुकाबले पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। मंत्रालय ने यह भी बताया कि इस दौरान 1,222 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कोविड के एक्टिव केस बढ़कर अब 11,903 हो गए हैं। इससे पहले, देश में कोरोना के 1,573 मरीज मिले थे।

यूपी में बढ़े चार गुना मरीज

यूपी में पिछले 11 दिनों में कोरोना के मरीज चार गुना तेजी से बढ़े हैं। जबकि बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 74 नए मरीज मामले सामने आए हैं। गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 20, गौतमबुद्ध नगर में 19, लखीमपुर में 4 और लखनऊ में 8 मरीज मिले हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 304 हो गए हैं।

देश में अभी रोजना पॉजिटिविटी दर 1.51 फीसद हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.53 फीसदी है। वहीं, एक्टिव केस अभी कुल मामलों का 0.03 फीसदी है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.78 फीसदी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *