लागातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 3824 नए मामले

नई दिल्ली। एक बार फिर पूरे देश में कोरोना के मामले बढते हुए दिखाई दे रहे है। वही भारत में भी कोरोना संक्रमण का खतरा डरा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 3,824 ताजा मामले सामने आए हैं। भारत में फिलहाल 18,389 एक्टिव केस हैं। फिलहाल एक्टिव मामले कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत हैं। जबकि पिछले 24 घंटों में ठीक होने वालों की मरीजों की संख्या 1,784 रही है। जिससे कोरोना से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,73,335 हो गई है। देश में रिकवरी रेट फिलहाल 98.77 प्रतिशत है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 2.87 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.24 प्रतिशत है।

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार के मामले में लगातार बढोत्‍तरी देखी जा रही है। दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 400 से ज्यादा नए केश सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटि रेट 14 प्रतिशत के पार हो गया है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 2895 टेस्ट में 416 कोरोना केस रिपोर्ट दर्ज किए गये हैं। दिल्ली में संक्रमण की दर 14.37 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत हुई है। जबकि हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मौत का कारण कोरोना नहीं है। दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई थी। महामारी के प्रकोप के बाद पहली बार 16 जनवरी को ताजा मामलों की संख्या शून्य हो गई थी।

इस समय पूरे देश में कोरोना मामलों में तेजी को देखते हुए कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड रोधी उपायों को तेज करने का काम किया है। दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गोवा, हरियाणा उन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में से हैं, जहां पिछले कुछ दिनों में मामलों में तेजी देखी गई है। शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 669 मामले दर्ज किए गए। हालात की गंभीरता को देखते हुए तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह 10 अप्रैल से दो दिनों के लिए राज्य भर के सभी सरकारी अस्पतालों में निरीक्षण करेगा। जिससे कोविड मामलों और अन्य संक्रमणों में हो रही बढ़ोतरी की चुनौतियों का सामना करने के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *