नई दिल्ली। एसएससी आज सीजीएएल के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। एसएससी सीजीएएल के आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर फॉम अप्लाई कर सकते है।
इससे पहले 1 अप्रैल 2023 को कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन जारी करने की संभावना थी। हालाकि टेक्निकल वजहो से जारी नहीं हो पाया। ऐसे में उम्मीद है कि आज संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास नोटिफिकेशन जारी होने से अगले 30 दिनों का समय रहेगा।
केंद्रीय विभागों में मिलती है नौकरी
एसएससी सीजीएल परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्रीय विभागों में नौकरी मिलती है। इसके लिए अभ्यर्थी को आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होकर सभी चरणों की परीक्षा पास करनी होती है। आपको बता दें कि वर्ष 2022 में सीजीएल के माध्यम से 37 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी। ऐसे में उम्मीद है कि इस वर्ष भी अत्याधिक पदों पर नौकरियां निकाली जाएंगी।