गैजेट्स। स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने दो नए मिड रेंज फोन Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन फोन को एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 के साथ पेश किया गया है। Vivo T2 5G के साथ स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर और Vivo T2x 5G के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 प्रोसेसर पैक किया गया है। दोनों फोन के साथ वर्चुअल रैम के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट है। तो चलिए जानते हैं फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…
Vivo T2 5G की कीमत
Vivo T2 5G को नाइट्रो ब्लेज और वेलोसिटी वेव कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। Vivo T2 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। Vivo T2 5G को 18 अप्रैल से आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
Vivo T2x 5G को ऑरोरा गोल्ड, ग्लिमर ब्लैक और मरीन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये, 6GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। Vivo T2x 5G को 21 अप्रैल से आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
Vivo T2 5G की स्पेसिफिकेशन और कैमरा
Vivo T2 5G एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर चलता है और इसमें 6.38 इंच का एमोलेड (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज टच सैम्पलिंग रेट मिलता है। स्मार्टफोन में 6 एनएम आधारित स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। रैम को वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का मिलता है, इसके साथ f/1.79 अपर्चर है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Vivo T2 5G के साथ 4500mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS, OTG, और एक USB टाइप- C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।
Vivo T2x 5G की स्पेसिफिकेशन और कैमरा
Vivo T2x 5G में 6.58 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 1,080×2,408 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। रैम को वर्चुअली बढ़ाया भी जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 के साथ आता है।
Vivo T2x 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सपोर्ट मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। Vivo T2x 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS, OTG, और एक USB टाइप- C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। फोन में 5,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।