जानिए आज का राशिफल…

मेष- इस राशि के लोगों के द्वारा कर्मक्षेत्र में की गई मेहनत रंग लाएगी, इसके साथ ही उनकी सर्वत्र प्रशंसा होगी. व्यापारियों को कारोबार को बढ़ाने के साथ-साथ फ्यूचर इन्वेस्टमेंट पर भी ध्यान देना होगा, तभी उनका आने वाला कल सुरक्षित हो सकेगा. कलात्मक कार्यों से जुड़े युवाओं के लिए आज का दिन बहुत अच्छा जाने वाला है, क्योंकि किसी प्रतियोगिता में आपका चयन होने की संभावना है. व्यापार के साथ-साथ घर के कामों पर भी ध्यान दें, घर के जो काम पेंडिंग में उसे पूरा करने पर जोर दें. हाई बीपी के मरीजों को सतर्क रहना चाहिए. बीच-बीच में बीपी को मॉनीटर करते रहें. कुछ अधिक होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.

 

वृष- वृष राशि के जिन लोगों ने अभी नई नई नौकरी ज्वाइन की है, उन्हें ऑफिस के सहकर्मियों से पूर्ण सहयोग और स्नेह प्राप्त होगा. व्यापारियों को सिर्फ पुराने नेटवर्क के भरोसे नहीं बैठना होगा, बल्कि नए नेटवर्क बढ़ाने पर भी ध्यान देना होगा. युवा अपनी प्रखर बुद्धि के चलते चुनौतीपूर्ण काम को भी आसानी से करने में सफल होंगे. मामा के घर से कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है, ऐसे में अपनी मां की हिम्मत बांधने  की कोशिश करें, उन्हें आपके सपोर्ट की बहुत जरूरत है. सड़क पर चलते समय मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने की कोशिश करें, इसके साथ ही ट्रैफिक सिग्नल पर पूरी नजर रखें, क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है.

 

मिथुन- इस राशि के लोग ऑफिस की महिला विवाद में मध्यस्थता दिखाने से बचें, वरना आप खुद ही उस विवाद का हिस्सा बन सकते हैं. यदि आप साझेदारी में व्यापार करते हैं तो, आज के दिन आपका पार्टनर के साथ मनमुटाव होने की आशंका है. युवा दिन की शुरुआत शिव शंकर की आराधना से करें और यदि संभव हो तो आज उनका सफेद पुष्पों से श्रृंगार करें. परिवार की सुरक्षा और शांति के लिए दान-पुण्य पर भी ध्यान देना आवश्यक है, जो आपके भाग्य बढ़ोत्तरी के लिए सहायक होगा. यूरिन से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है, इसलिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.

 

कर्क- कर्क राशि के लोगों को ऑफिस में  धैर्य का परिचय देना होगा क्योंकि ग्रहों की स्थिति कार्य अटका सकती हैं, ऐसे में अपना संयम मत खोएं. स्टेशनरी का व्यापार करने वालों के लिए दिन शुभ है, पढ़ने वाली पुस्तकों का स्टॉक मंगवा कर रख सकते हैं. युवा वर्ग खुद को अपडेट रखें, इसके लिए उन्हें अपने अंदर सामाजिकता के गुणों का विकास करना होगा. घर के बड़े-बुजुर्गों के साथ साथ छोटी बहन की सेहत का भी ध्यान रखना पड़ सकता है, दोनों की ही सेहत में अचानक से गिरावट आने की आशंका है. सेहत की बात करें तो पिछली चल रही परेशानियों में सिर में दर्द और अचानक क्रोध आने की समस्या कम होगी.

 

सिंह- इस राशि के लोग ऑफिस हो या घर में किसी की भी बुराई करने से बचें, वरना दूसरों के चक्कर में आप फंस सकते हैं. खाने पीने से जुड़े कारोबारियों को आज अपेक्षित लाभ होने की संभावना है. युवाओं को आज के दिन अपनी बात घरवालों के सामने रखने का पूरा मौका मिलेगा, हिम्मत करके अपने मन  की बात कह डालिए. जीवनसाथी को प्रसन्न रखना होगा और यदि वह करियर या शिक्षा प्राप्त करने की इच्छुक हैं तो उसमें उनकी मदद करें. सेहत और वजन को ध्यान में रखते हुए, ओवर ईटिंग से बचने की कोशिश करें.

 

कन्या- कन्या राशि के लोग ऑफिशियल कामों को करने से पहले की योजना बना लें, उसके बाद कार्य को विधिवत करने की कोशिश करें. सकारात्मक ग्रह व्यापारियों के फेवर में है जिस कारण पहले की अपेक्षा व्यापारिक स्थिति सामान्य होगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई के साथ खेल-कूद में भी समय देना होगा, खेल-कूद के बहाने उनकी शारीरिक एक्सरसाइज भी हो जाएगी. परिवार में यदि कोई विवाद चल रहा है तो आप उसे अपनी सूझबूझ से सुलझा पाने में सक्षम होंगे. वाहन चलाते वक्त हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है.

 

तुला- इस राशि के लोगों को करियर की समस्याओं से बाहर निकलने के लिए होशियारी और कूटनीति के दांव-पेंच सीखने की जरूरत है. मेडिकल से संबंधित काम करने वाले व्यापारियों को बेवजह की चिंता होने की आशंका है. युवा दूसरों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें, ऐसा करने पर आपको कोई छल सकता है. किसी जरूरतमंद को अपनी क्षमतानुसार दान करें, हो सके तो उसके लिए खाने पीने की व्यवस्था भी करें. पेट की समस्या से परेशान हो सकते हैं, इसलिए बाहर के खाने से और चिकनाई युक्त से जितना हो सके परहेज करें.

 

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों को आज के दिन ऑफिस में मल्टी टास्क करने पड़ सकते है जिसके लिए परेशान न हो मन शांत करके काम करें. व्यापारियों को अपनी वाणी को मीठा बनाये रखने का प्रयास करना होगा, अपनी वाणी के जरिए ही सारे काम निकालने में सफल हो सकेंगे. युवाओं के मिलनसार व्यवहार के कारण नए मित्र बनेंगे, नए मित्र मिलते ही पुराने मित्रों को न भूलें. जो लोग अपना घर बनवा रहें है उन लोगों को वायरिंग गुणवत्ता वाली ही प्रयोग में लानी है, अन्यथा दोबारा इस पर काम करना पड़ सकता है. घर और ऑफिस की जिम्मेदारियों के चलते सिर में दर्द हो सकता है.

 

धनु- इस राशि के लोगों से उनकी नकारात्मक ग्रहों की स्थिति उनके कार्य में गलती करा सकती है. व्यापार में यदि जीवनसाथी का भी इंवॉल्वमेंट है, तो वर्तमान समय में उन्हें व्यापार की बागडोर संभालने का मौका दें. परेशानी देखते ही घबराना अच्छी बात नहीं है, बल्कि इनसे बाहर निकलने का रास्ता खोजने का प्रयास करना चाहिए. अपनी मर्जी घर  के अन्य सदस्यों पर थोपने की कोशिश न करें, घर से संबंधित निर्णय लेने से पहले बाकी सदस्यों से राय मशवरा जरूर करें. मधुमेह के रोगियों को स्वास्थ्य में कोई भी कोताही नहीं बरतनी चाहिए, वरना शुगर के साथ अन्य कई बीमारियों से घिर सकते हैं.

 

मकर- मकर राशि के लोग काम करते समय सतर्क रहें, इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि आपके कामों का मूल्यांकन बॉस कर रहें है. व्यापारियों को अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए व्यापार के विस्तार पर ध्यान देना होगा. युवा संकल्प लक्ष्य को आसानी से पाने में सफल होंगे, सफलता हासिल करने के लिए उन्हें इसी तरह मेहनत करनी होगी. परिवार में सदस्यों के द्वारा की गई  गलतियों को राई का पहाड़ बनाने की कोशिश न करें. बड़प्पन दिखाकर उन्हें समझाए और आगे से गलती न करने की सलाह दें. अग्नि तत्व वाले ग्रह बी.पी बढ़ा सकते हैं, इसलिए बीपी की दवा लेने में किसी भी तरह की लापरवाही मत करें.

 

कुंभ- इस राशि के लोगों को प्रमोशन पाने के लिए अच्छा प्रदर्शन देने की कोशिश करनी होगी, तभी उनका जल्दी से प्रमोशन लिस्ट में नाम शामिल हो सकेगा. बिजनेस पार्टनर के साथ मनमुटाव होने की आशंका है, अपनी तरफ से ऐसी कोई भी वजह पार्टनर को न दें, जिससे आपके और उनके तालुक खराब हो. आज के दिन युवाओं का कॉन्फिडेंस लेवल काफी मजबूत रहेगा, जिसके दम पर वह सभी काम को आसानी से पूरा करते नजर आएंगे. ससुराल पक्ष के किसी बुजुर्ग के साथ कुछ कहासुनी होने की आशंका है, लेकिन धैर्य और विनम्रता का परिचय दें. एलर्जी व रिएक्शन होने की आशंका है इसलिए जरा सी भी परेशानी होने पर सीधे डॉक्टर की सलाह लें.

 

मीन- मीन राशि के लोग सफलता हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करें, आपकी सफलता का पूरा श्रेय मेहनत को जाएगा. व्यापारी अनावश्यक क्रोध से बचें, क्योंकि क्रोध का सीधा असर आपकी वाणी पर पड़ेगा और वाणी खराब होने पर ग्राहक या क्लाइंट के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. युवा वर्ग एक बात हमेशा ध्यान रखें, शेर को सवा शेर मिल जाता है, इसलिए ज्ञान का दंभ न भरें. बिना मांगे न तो किसी को अपनी राय दें और न ही ज्ञान. पार्टी का इनविटेशन आ सकता है, जहां सपरिवार जाने का मौका मिलेगा और आप सब पार्टी को खूब एंजॉय भी करेंगे. सिर पर चोट लगने का डर है. चोट न लगे इसके लिए आपको खास सावधानियां बरतनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *